रांची : लोअर बाजार थाना पुलिस ने सीमा परवीन नामक महिला की मौत मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कथित प्रेमी मो. अजीम लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी और उसके परिजनों पर पहले ही हत्या का केस दर्ज हुआ था.
क्या है पूरा मामला
मृतका की मां शहनाज खातून ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सीमा परवीन पत्थलकुरवा में अपनी 8 साल की पुत्री के साथ रहती थी. 24 नवंबर की सुबह उसकी मौत की सूचना पर वह वहां गईं. वहां जाने पर पता चला कि आरोपियों ने सीमा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद रस्सी से बांधकर लटका दिया, जिससे सीमा की मौत हो गई. शाहनाज खातून ने यह भी बताया कि 2022 में ही सीमा ने आरोपियों पर केस दर्ज कराया था, उस केस को उठाने के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहे थे.
वीडियो कॉल कर लगाई थी फांसी
वहीं, पुलिस ने आरोपी अजीम का मोबाइल जब्त किया है. जांच में पता चला है कि सीमा ने 23 नवंबर की रात अजीम को वीडियो कॉल किया था. इसमें सीमा खुद फांसी लगाती हुई दिखी है. पुलिस अफसरों ने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि वीडियो एडिट तो नहीं हुआ है.
Also Read: रांची के होटल में बंगाल की छात्रा के उतरवाए कपड़े, खींची तस्वीर और किया ब्लैकमेल