रांची : प्यार अंधा होता है. वो न तो उम्र देखता है, न जात-पात. लेकिन, जब प्यार का साइड इफेक्ट होता है तो सारे अपने बेगाने हो जाते है. एक-दूसरे के साथ जिने मरने का कसम खाने वाले अचानक दुश्मन बन जाते है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची से प्रकाश में आया है. महिला ने यह आरोप रांची के 1994 बैच के एक थानेदार पर लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ सिटी एसपी राजकुमार मेहता से शिकायत की और थानेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. महिला ने 14 नवंबर को यह आवेदन देकर सिटी एसपी के पास शिकायत की. लेकिन, अभी तक इस मामले में कार्रवाई या जांच के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया गया.
कैसे हुई महिला और थानेदार की मुलाकात
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार महिला की शादी की बात जून 2022 में चल रही थी. इसी दौरान महिला के घरवालों ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये छेका के तौर पर लड़के वाले को दी. फिर अचानक किसी कारण से शादी टूट गयी और लड़के वाले ने पैसा भी लौटाने से इंकार कर दिया. फिर महिला न्याय की खातिर थाना पहुंची. जहां महिला की मुलाकात थानेदार से हुई. फिर थानेदार ने महिला की पूरी बात सुनकर उसके पैसे लड़के वाले से दिलवाया और फिर धीरे-धीरे महिला और थानेदार की बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ.
थानेदार ने खुद की उम्र 48 बताकर महिला से बढ़ाई दोस्ती
सिटी एसपी को दिए आवेदन के अनुसार महिला और थानेदार की दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ते चला और प्यार में बदल गया. थानेदार का महिला के घर में आना-जाना शुरु हो गया. दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरु हुई. फिर थानेदार दिसंबर 2022 को महिला के घर पहुंचे. महिला घर में अकेले थी. थानेदार ने महिला के घर में पानी पिया और फिर पहली बार दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा.
अचानक थानेदार ने बातचीत करना बंद किया महिला से
महिला ने आवेदन में जो लिखा है उसके अनुसार थानेदार ने शादी की बात कहकर संबंध बढ़ाए. फिर मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो थानेदार ने बातचीत करना बंद कर दिया. बातचीत बंद करने से पूर्व दोनों की बात व्हाट्सअप कॉल पर होती थी. फिर थानेदार ने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया और धमकी भी दे डाला की मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी. अभी मुझे पहचानती नहीं कि मैं कौन हूं. इसके बाद महिला न्याय की खातिर सिटी एसपी को लिखित शिकायत की.
इसे भी पढ़ें: बढ़ते अपराध को लेकर 2 दिसंबर को जन आक्रोश रैली, विधायक राज सिन्हा के साथ व्यवसायी देंगे धरना