बोकारो : चास थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय शिल्पा चटर्जी ने परिवार वालों के खिलाफ माराफारी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी निवासी विश्वा मोहन से हिंदू रिति-रिवाज से मंदिर में शादी रचाई. प्रेमी युगल ने शादी से पहले एसपी से सुरक्षा को लेकर पहले ही आवेदन दे चुका है, लेकिन परिवार वालों का बगावत अब महंगा साबित होने लगी है. इसी को लेकर दोनों ने एसपी से दुबारा न्याय की गुहार लगाई है.
प्रेमी जोड़े का कहना है कि हम दोनों बालिग है लेकिन परिवार वालें और पुलिस ने जीना हराम कर दिया. इसी क्रम में फरियाद लगाकर ज्योंहि दोनों एसपी ऑफिस से बाहर निकले की घात लगाए बैठी चास पुलिस ने प्रेमी जोड़े को उठा लिया और अपने साथ चास थाना ले गया.
आधारकार्ड के मुताबिक दोनों ने अंतरजातीय विवाह बालिग होने के बाद किया है. जिसके कारण शिल्पा चटर्जी के परिजनों ने लड़के के परिजनों के खिलाफ चास थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस व परिजनों ने दोनों को परेशान करना शुरू किया है.
इसे भी पढ़ें: नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रांची से चलने वाली 5 ट्रेनें रद्द, देखें तारीख