जमशेदपुर: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित पूर्वी सिंहभूम जिला के गालूडीह स्थित आंचलिक मैदान के पास पान गुमटी से लॉटरी का धंधा संचालित हो रहा था. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने यहां छापेमारी कर चालक गालूडीह पाटमहुलिया निवासी गौतम मंडल को गिरफ्तार कर लिया. गौतम मंडल के घर से 20.89 लाख रुपये नकद
बरामद किये गये. पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 5 नोट बुक (लॉटरी खेलनेवालों के नाम, पता व मोबाइल नंबर था) जब्त किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गौतम मंडल व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये लॉटरी संचालित करता था. ग्रुप में कई लोग जुड़े थे. इसमें सफेद पोश भी शामिल हैं. बरामद लॉटरी नगालैंड की है. ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं.
एसएसपी ने बताया कि गिरोह अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में लॉटरी का नंबर डालता है. खरीदार भी ऑनलाइन ही टिकट की खरीदारी करते थे. इसके पहले भी घाटशिला व बहरागोड़ा में लॉटरी अड्डा पर छापामारी हुई थी. छापामारी के बाद लॉटरी ऑपरेटर गिरोह ने अपनी कार्यशैली में बदलाव किया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो कार्रवाई की. इसी दौरान गौतम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.