नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब अंबाबाई नाले में 500 रुपये के कई नोट बहते हुए दिखाई दिए. यह घटना साप्ताहिक बाजार के दौरान हुई, जिसके चलते भारी संख्या में लोग नोटों को पकड़ने के लिए नाले में कूद पड़े. बाजार के लिए जा रहे कुछ नागरिकों ने देखा कि नाले में नोट बह रहे हैं. इस जानकारी के फैलते ही, कई लोग पानी में उतर गए और नोटों की असली होने की पुष्टि की. जानकारी मिलते ही, भीड़ ने नोटों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया, और अनुमान है कि लोगों ने करीब दो से ढाई लाख रुपये एकत्रित किए.

कहां से आए नोट

इस बीच, सूचना मिलने पर आटपाडी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला और नोटों को बटोरने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन ये नोट कहां से आए? किसने और क्यों डाले? यह अभी तक समझ में नहीं आया है.

Share.
Exit mobile version