Seraikela-Kharsawan : शुक्रवार देर रात गम्हरिया बाजार में अचानक आग लगने से कई सब्जी की दुकानें और होटल जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रयास करते हुए आग को नियंत्रित कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना सरायकेला-खरसावां जिले के है.
यह घटना बीती देर रात करीब एक बजे की है, जब गम्हरिया बाजार के आसपास रहने वाले लोगों ने देखा कि कुछ दुकानों में आग लगी है. यह देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. आग की सूचना मिलने के बाद, बाजार के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और सब मिलकर आग को बुझाने में जुट गए.
हालांकि, आग पर काबू पाने से पहले बहुत सी दुकानों और होटलों में भारी नुकसान हो चुका था. स्थानीय लोगों और दुकानदारों की सूझबूझ से आग को फैलने से रोका जा सका. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन आग पर काबू पाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी. आग के कारण हुए नुकसान पर चिंता जताई है और प्रशासन से मदद की अपील की है.
Also Read : 50 हजार का ईनामी नईम मुठभेड़ में ढेर, 5 लोगों की ह’त्या में था वांटेड
Also Read : महाकुंभ में फिर लगी आ’ग, दो गाड़ियां जलीं
Also Read : राज्य में फिर बढ़ सकती है ठंड… जानें अगले तीन दिनों का हाल
Also Read : INDvsENG T20 : भारत का विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल, आज है इंग्लैंड के साथ दूसरा T20I