रांची : पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची स्थित सभागार में आगामी लोक-सभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह- राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य के विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह- राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी द्वारा आगामी लोक-सभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलों में निर्बाध रूप से विधि-व्यवस्था संधारण, नक्सलियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई, अपराधकर्मियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई, उठाये जा रहे कदमों के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की गई.
वाहन चेकिंग करें
पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूर्व से संचालित पुलिस चेक पोस्ट/नाका पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने एवं विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक स्वयं भौतिक रूप से सत्यापन करें ताकि अवैध रूप से ले जाये जाने वाले कैश, अवैध शराब, अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाया जा सके.
सक्रिय अपराधकर्मियों व अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करें
पुलिस महानिरीक्षक, अभियान ने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों से उनके क्षेत्राधीन जिलों में लंबित वारंटों / कुर्कियों के निष्पादन पर कार्रवाई करने हेतु विशेष जोर दिया तथा भगौड़ा अपराधियों पर कार्रवाई करने, निरोधात्मक कार्रवाई (Preventive measures) सक्रिय अपराधकर्मियों तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करते हुये अद्यतन कृत कार्रवाई की स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की. सभी जिलों में अपराध आँकड़ा कम करने हेतु ड्राईव चलाकर फलाफल की सूचना से अविलंब अवगत कराने का निर्देश दिया.
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने तथा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया ताकि उपद्रवी किसी तरह का धार्मिक उन्माद नहीं फैला सकें.
बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अभियान सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी, इन्द्रजीत महथा पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुवार सह-सीएपीएफ नोडल पदाधिकारी, अश्विनी कुमार सिन्हा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, वितंतु सह-चुनाव व्यय निगरानी नोडल पदाधिकारी, धनंजय सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक चुनाव कोषांग, हृदीप पी० जनार्दन, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, राँची, पलामू, बोकारो एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, राँची, हजारीबाग, कोल्हान, बोकारो एवं संथाल परगना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर एवं राँची तथा सभी पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया.