रांची : मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता सह केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तय हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रचार का आगाज 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो के उलगुलान रैली से होगा. जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. इस रैली के जरिए झारखंड में इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव के अपने अभियान का आधिकारिक आगाज करेगा. उन्होंने बताया कि यह रैली इस देश को बचाने के लिए और हेमंत सोरेन पर हुए अत्याचार के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने को लेकर एक बड़ा संदेश देगा.

वहीं बैठक में मौजूद रहे झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में 14 की 14 सीटें पर पार्टी कामयाब होने के लिए बैठक बुलाई गई. राज्य सरकार के अब तक के किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाना है. लोकतंत्र को कमजोर करने वाली और लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वाली जो शक्तियां हैं उनको हमें परास्त करना है, ताकि हमारी लोकतंत्र की रक्षा हो. उस पर हम लोगों ने आज की बैठक में मंथन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव होंगे, चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो सारे चुनाव हम (झामुमो) जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री लालचंद महतो के निधन पर राजद ने शोक जताया, याद कर नेता हुए भावुक

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : रायपुर बिजली दफ्तर आग की चपेट में, एक साथ जले 1500 ट्रांसफार्मर

Share.
Exit mobile version