पाकुड़ : राज्य स्थापना दिवस पर जिलावासियों को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने दी शुभकामनाएं दी. जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूम धाम से मनाई गई. शहर में स्थित बिरसा मुंडा चौक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. डीसी ने कहा कि आज का दिन जिलावासियों के लिए महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ था. साथ ही कहा कि भारतीय इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे, जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग की शुरुआत की थी. हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को चलना चाहिए है.
इसे भी पढ़ें: SSC की तैयारी कर रहे छात्र को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना