गढ़वा: गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच दिन पहले शहर के मेन रोड से स्वर्ण दुकान से हुए लाखों रुपए के लूटपाट की घटना का उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक लुटेरे प्रदीप डोम को चार हथियार सहित लूट के सोने के साथ गिरफ्तार किया है. सदर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी दीपक पाण्डेय ने लूटकाण्ड का खुलासा किया. बता दें कि बीते 13 फ़रवरी को रात साढ़े आठ बजे अलंकार नामक स्वर्ण दुकान को लुटेरों ने लूट लिया था. यह लूट जिले का अबतक का सबसे बड़ी लूट थी. शहर के बीचो-बीच इस लूटपाट की घटना के बाद बाद पुलिस के सामने भी चुनौती थी.

घटना के बाद एसपी दीपक पाण्डेय ने एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक 28 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. इसकी मॉनेटरिंग खुद एसपी कर रहे थे. इधर पुलिस की एक टीम शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी के जरिए अपराधियों का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस रेस हुई और इस मामले में प्रदीप डोम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से साढ़े तीन किलो सोना बरामद किया है. वहीं इस लूटकांड के दो अन्य अपराधी बिकु सोनी और अजित साव अभी भी लूट के तीन सौ ग्राम सोने के साथ फरार है. एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि यह लूट पुलिस के समक्ष एक चुनौती थी, जिसका हमारी टीम ने खुलासा किया है. एसपी ने सभी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि गिरफ्तार प्रदीप डोम छत्तीसगढ़ के रायपुर में शराब दुकान लूटपाट में भी शामिल था. घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: विधायकों की नाराजगी मामले पर बन्ना गुप्ता ने कहा- थोड़ी बहुत कलह हर पार्टी में होती है

Share.
Exit mobile version