गिरिडीह: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही लूट के सामान भी बरामद कर लिए. पकड़े गए आरोपियों में गांवा थाना क्षेत्र का कुर्ची निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर और तिसरी थाना क्षेत्र का भीता बरवाडीह निवासी संतोष कुमार यादव शामिल है.
इस मामले की जानकारी गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि भेलयाघाटी थाना क्षेत्र के झरखंड बिहार बॉर्डर स्थित अमेलिया पुल के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने आरबीएल फाइनेंस कंपनी जो ग्रामीण महिलाओं से पैसा लेन-देन का कार्य करती है, के कर्मचारी शौकत अली से 16 हजार रुपए, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर और मोटरसाइकिल की लूट कर ली थी.
इस संबंध में दिनांक 17 अगस्त की सुबह आवेदन किया गया. जिसके बाद मेलवाघाटी थाना कांड संख्या 13/22 पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना गिरिडीह एसपी अमित रेणु को दी गयी.एसपी अमित रेणु ने कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया. खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ही कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटे गए सामानों की बरामदगी भी कर ली. बरामद सामन में दो बाइक, टैब और फिंगर प्रिंट स्कैनर है.