पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को तनिष्क के शोरूम से करोड़ों रूपये की संपत्ति लूट ली. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने लाइन बाजार स्थित तनिष्क के शोरूम में धावा बोला. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकार शोरूम के कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और शो रूम से आभूषण लूटकर फरार हो गये. फिलहाल शो रूम से कितने की लूट हुई है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. करोड़ों रुपये के जेवरात और कैश की लूटपाट की आशंका जताई जा रही है.