समस्तीपुर : रोसरा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही रोसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी से पूछताछ कर रही है. मौके पर रोसरा डीएसपी सोनल कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी आस पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए मामले की जांच कर रहे हैं

घटना को लेकर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी अमरकांत राय ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल से झोले में 3 लाख 88 हजार 210 रुपये लेकर रोसड़ा थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रोसरा से आ रहे एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बलुआहा गांव के समीप रोक कर हथियार के बल पर रुपये से भरा झोला लेकर खानपुर दिशा की ओर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड : 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों व तीन पुलिस स्टेशनों में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ाया

इसे भी पढ़ें: अब इस तरीके से ‘एक्स’ यूजर्स को मिलेगा फ्री में BLUE TICK, एलन मस्क ने किया ऐलान

Share.
Exit mobile version