JoharLive Team
रांची । झारखण्ड के बैंक और एटीएम में लगातार लूट और चोरी की वारदात हो रही है। बीते आठ महीनों में राज्य में हर महीने औसतन एक बैंक और एटीएम में लूट की घटनाएं हुई हैं। अपराधियों के निशाने पर राज्य के प्रमुख रूप से बैंक और एटीएम रहे हैं, जहां अपराधी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वहीं एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की भी कई घटनाें हुई हैं। इस प्रकार की वारदातें रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में ज्यादा हुई हैँ। ऐसे में पुलिस सिर्फ जांच की बात रह रही है लेकिन उसके हाथ अब तक कोई ठोस प्रमाण नहीं लगे हैं।
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल विस्तार 24 जनवरी को !
पुलिस एक लूटकांड का खुलासा करती है, तब तक अपराधी दूसरे वारदात को अंजाम दे देते हैं। पलामू, हजारीबाग, रांची और चतरा में बैंक व एटीएम लूटे जाने के मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया। बावजूद इसके उनके पास से लूटे गये पूरे पैसों की बरामदगी नहीं हो सकी। अभी कई ऐसे मामले हैं जिनमें झारखंड पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं।
राज्य में इस दौरान बैंक और एटीएम में लूट के आठ मामले सामने आए हैं। एक तरफ जहां पूरे राज्य में बैंक और एटीएम पर अपराधियों की गिद्ध नजर है, वहीं राज्य के विभिन्न बैंकों और एटीएम का संचालन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के हो रहा है। एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं होने के कारण लोग असुरक्षित माहौल में पैसे की निकासी कर रहे हैं।
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के नियुक्ति में घपला, रद्द होगी 1029 जवानों की नियुक्ति
लूट की घटनाएं-
23 जनवरी 2020- पलामू हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एसबीआई के एटीएम को काटकर 15 लाख रुपये की चोरी की।
05 मई 2019- रामगढ़ मांडू थाना क्षेत्र एसबीआई के एटीएम से कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की लूट।
22 मई 2019- पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक से ढाई लाख रुपये की लूट।
29 जून 2019- हजारीबाग टाटीझरिया स्थिति एसबीआई एटीएम को अपराधियों ने गैस कटर से काटकर 37 लाख 9 हजार रुपये की लूट।
15 जुलाई 2019- कोतवाली थाना क्षेत्र गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक के काउंटर से 3.50 लाख रुपये लूट।
29 जुलाई 2019- चतरा हंटरगंज थाना क्षेत्र से स्थित गोसाईडीह के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनदहाड़े 23 लाख रुपये की लूट।
11 सितंबर 2019- रामगढ़ जिला के कैथा स्थित बाजार समिति परिसर में लगे पीएनबी के एटीएम को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया।
01 अक्टूबर 2019- धनबाद निरसा बाजार में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से डकैतों ने 15 मिनट में 16 लाख रुपये की डकैती की।
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
This website uses cookies.