रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी के फाइनल मैच को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. दोपहर के बाद से ही लोग स्टेडियम में अंदर जाने को लेकर परेशान दिखे. अपने बच्चे को लेकर आया था तो कोई अपने दोस्त के साथ. ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं फाइनल मैच को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इंट्री से पहले लोगों की प्रापर चेकिंग की जा रही है. बता दें कि स्टेडियम की कैपेसिटी 10 हजार लोगों की है. लेकिन किसी भी मैच में स्टेडियम खाली नहीं रहा.
फ्री इंट्री ने बढ़ाई परेशानी
मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है. फ्री इंट्री के कारण काफी संख्या में लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे है. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लोगों को स्टेडियम में प्रवेश मिल रहा है. इसके बाद लोगों को इंट्री नहीं दी जा रही है. ऐसे में लोग मोरहाबादी ग्राउंड में लगे एलइडी स्क्रीन पर ही मैच का आनंद लेंगे. जहां पर मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. लोग हाथों में अपनी झारखंड की बेटी के लिए पोस्टर लेकर पहुंचे है.
ये भी पढ़ें: दिवाली के पूर्व संध्या पर आयोजित की जाएगी ‘एक दिया शहीदों के नाम’