छपरा : सारण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला दो बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी से है. सारण में 11 बजे तक 20.75 फीसदी वोटिंग हुई. इस बीच निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13, 14 को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह पर बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच कड़ी टक्कर
बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें मुख्य मुकाबला रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच है. लेकिन पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी भी मैदान में हैं. सारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 4 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व महागठबंधन के विधायक करते हैं. जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के विधायक हैं. रूडी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बैठक की है. वहीं राजद से लालू यादव ने सारण में डेरा डाल दिया है.