रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. शाम पांच बजे चुनाव का शोर थम जाएगा. एक जून को सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

झारखंड में गोड्डा, दुमका, राजमहल में कुल 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. दुमका और गोड्डा में 19-19 और राजमहल में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. दुमका सीट पर जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा से और जेएमएम से नलिन सोरेन मैदान में हैं. गोड्डा में कांग्रेस से प्रदीप यादव तीन बार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निशिकांत दुबे के खिलाफ मैदान में हैं. राजमहल सीट पर जेएमएम से विजय हांसदा और भाजपा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां बागी जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रांची: डीसी ने की प्रत्याशियों के साथ बैठक, मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी

Share.
Exit mobile version