रांची : आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन ने दिल्ली हाईकोर्ट के सिंगल जज के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट के डबल बेंच में चुनौती दी है. बता दें, दिल्ली हाइकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में झामुमो सुप्रीमो सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल द्वारा शुरू की गयी कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.

क्या है मामला

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए लोकपाल के यहां शिकायत दर्ज करायी थी. लोकपाल ने सीबीआइ को पीइ दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था, जिसे शिबू सोरेन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. शिबू सोरेन की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा.

इसे भी पढ़ें: स्वयंभू शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

Share.
Exit mobile version