रांची: रांची में मंगलवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव के विषय बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. झारखंड लोकसभा के 14 सीटों पर उम्मीदवारी तय करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों में कांग्रेस और गठबंधन की ओर से सीट क्लियर कर दी जाएगी. इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार की घोषणा द्वितीय चरण में की जाएगी. उन्होंने कहा कि इतना तो तय है कि अपनी सरजमीं पर काम करने वालों के बीच ही उम्मीदवारों का चयन होगा.

इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सह संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नव नियुक्त मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख ने शिष्टाचार मुलाकात की थी. इस दौरान झारखंड में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के संदर्भ में विशेष चर्चा की गई. सभी को केसी वेणुगोपाल ने दिशा निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:रोड क्रॉस करने के क्रम में गाड़ी के चपेट में आए मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share.
Exit mobile version