रांची : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होंगे. 14 लोकसभा सीटों में 5 सीटें एसटी के लिए रिजर्व है, जबकि पलामू एससी के लिए. वहीं लोकसभा के लिए 8 सीटें जेनरल के लिए है.

पहले चरण

18 अप्रैल को नोटिफिकेशन

25 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख

26 अप्रैल को स्क्रूटनी

29 अप्रैल नाम वापस लेने की तिथि

13 मई को चुनाव

दूसरा चरण

26 अप्रैल को नोटिफिकेशन

3 मई को नामांकन की अंतिम तारीख

4 मई को स्क्रूटनी

6 मई नाम वापस लेने की तिथि

20 मई को चुनाव

तीसरा चरण

29 अप्रैल को नोटिफिकेशन

6 मई को नामांकन की अंतिम तारीख

7 मई को स्क्रूटनी

9 मई नाम वापस लेने की तिथि

25 मई को चुनाव

चौथा चरण

7 मई को नोटिफिकेशन

14 मई को नामांकन की अंतिम तारीख

15 मई को स्क्रूटनी

17 मई नाम वापस लेने की तिथि

01 जून को चुनाव

किसके लिए कौन सी सीट

सिंहभूम-ST

खूंटी-ST

लोहरदगा-ST

राजमहल- ST

दुमका- ST

पलामू-SC

चतरा-जेनरल

कोडरमा- जेनरल

हजारीबाग- जेनरल

गिरिडीह- जेनरल

धनबाद- जेनरल

रांची- जेनरल

जमशेदपुर- जेनरल

गोड्डा- जेनरल

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : इन राज्यों में आयी मतदान की तारीख, देखें अपडेट

इसे भी पढ़ें: चुनाव 2024 : सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, चार जून को होगी वोटों की गिनती

इसे भी पढ़ें: चीन का चंद्र मिशन हुआ फेल, चांद के लिए रवाना हुए दोनों सैटेलाइट भटके रास्ता

 

 

 

Share.
Exit mobile version