नई दिल्ली: सात चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होगा. भारत 28 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहले चरण में कुल 16.63 करोड़ मतदाता मतदान में भाग लेने के पात्र हैं. वहीं कुल 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 18 लाख कर्मियों को तैनात किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत के चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में मतदाताओं का स्वागत करने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं, यानी 18वीं लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, जो कल से चरण 1 के साथ शुरू हो रहे हैं. इसमें सभी चरणों के मुकाबले संसदीय क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होता है (मतदान बंद होने का समय पीसी-वार भिन्न हो सकता है).
सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती
मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. पहली बार वोट डालने के लिए 35.67 लाख मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं. वहीं पहले चरण के लिए मैदान में कुल 1625 उम्मीदवार (पुरुष-1491 और महिला-134) हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग 1 लाख वाहन तैनात किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक, 167 व्यय पर्यवेक्षक) पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. वे अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं. इसके अतिरिक्त, कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है.
समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी
कुल 4627 उड़न दस्ते, 5208 सांख्यिकी निगरानी दल, 2028 वीडियो निगरानी दल और 1255 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं. कुल 1374 अंतरराज्यीय और 162 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. 102 पीसीएस में 85+ वर्ष के 14.14 लाख से अधिक पंजीकृत और 13.89 लाख PwD मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है. ईसीआई ने कहा कि वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 2024 का आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में डीके शिवकुमार को लोकायुक्त ने भेजा दूसरा नोटिस