झारखंड

लोकसभा चुनाव-2024 : पथलचापड़ा आदिवासी टोला के ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी विकास का दंभ भरते हुए इस चुनावी मैदान में फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दो दिन बाद शनिवार को अंतिम चरण का मतदान होना है. इस अंतिम चरण में दुमका लोकसभा अंतर्गत जामताड़ा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान से ठीक एक दिन पहले जिला मुख्यालय से सटे पथलचापड़ा आदिवासी टोला के लोगों ने मतदान करने से इनकार कर दिया है. सदर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत का यह छोटा सा टोला शहर के एकमात्र पर्यटन स्थल पर्वत बिहार के ठीक पीछे स्थित है. आपको बता दें कि आज तक न तो जिला प्रशासन और न ही राज्य सरकार इस गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कर पाई है. गांव के लोग दशकों से जोरिया और डोभा से पानी खींचकर पीते आ रहे हैं. आज जहां हर तरफ विकास की चकाचौंध बढ़ रही है, वहीं शहर के बीचों-बीच बसे इस छोटे से आदिवासी टोले में लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है.

70 मतदाता है इस टोले में

22-25 घरों वाले इस टोले में 70 से अधिक मतदाता हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं इस समस्या से त्रस्त हैं. पानी की इस विकट समस्या को लेकर महिलाओं में ज्यादा गुस्सा है. महिलाओं का कहना है कि कोई भी चुनाव हो किसी भी पार्टी के नेता या स्थानीय कार्यकर्ता बमुश्किल ही इस गांव में पहुंचते हैं. हर 5 साल में कभी लोकसभा तो कभी विधानसभा चुनाव की घंटी बजती है. हर बार हम लोग जिला प्रशासन को इस चिरपरिचित समस्या से अवगत कराते हैं और हर बार महज औपचारिकता निभाकर छोड़ दिया जाता है. टोले से काफी दूर जंगल क्षेत्र में कुछ साल पहले एक हैंडपंप लगाया गया था जो अब लोगों की जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम नहीं है.

स्थिति यह है कि इस भीषण गर्मी में लोग इस टोले से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कटंकी पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में लगे हैंडपंप से पानी लाने जाते हैं. मवेशियों के लिए आस-पास कोई पानी का स्रोत नहीं है. लोग कहते है कि हम अपनी प्यास बुझाएं या इतनी दूर से पानी लाकर मवेशियों को पिलाएं. ग्रामीण प्राण किस्कू ने कहा कि पहले हम लोग जोरिया के पास तालाब बनाकर पीने के पानी की व्यवस्था करते थे. अब जोरिया में ही पानी नहीं है, तो तालाब में पानी कहां से जुटाएंगे. स्थिति ऐसी है कि हमें पूरी तरह से हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता है. कभी किसी हैंडपंप से पानी आता है तो कभी नहीं आता. ऐसे में हमें पानी की जरूरत पूरी करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. प्राण किस्कू ने कहा कि जब हमें इतना दर्द सहकर जीना पड़ेगा, तो वोट किसे देंगे. इसलिए हमें लगता है कि वोट देने की जरूरत ही नहीं है.

Recent Posts

  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

33 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

50 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

1 hour ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

2 hours ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

14 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

15 hours ago

This website uses cookies.