रांची: लोकसभा चुनाव-2024 में चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. अब वोटिंग खत्म होने में दो घंटे से भी कम समय बचा है. लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. लेकिन मतदान का प्रतिशत अब भी 60 परसेंट के नीचे है. झारखंड में तमाड़ में 3 बजे तक 59.45 प्रतिशत की वोटिंग हुई. जबकि मांडर में 55.95 परसेंट वोटिंग हुई है. लोगों से वोट करने की अपील की गई है. सुबह से ही वोटरों का उत्साह देखने लायक था. लेकिन दोपहर के बाद वोटरों का उत्साह थोड़ा कम हुआ है. बुजुर्ग से लेकर युवा सभी बारी-बारी से वोट करने आ रहे है.