नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है. हम यादगार और निष्पक्ष चुनाव भागीदारी के साथ संपन्न कराएंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में चुनाव कराने के लिए लॉजिस्टिक और मैटेरियल की व्यवस्था करना ही अपने आप में बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजर हमारे देश के चुनाव पर है. साथ ही कहा कि इस चुनाव के लिए हमलोग दो साल से तैयारी कर रहे थे. हमलोग चुनाव कराने के लिए नदी, पहाड़, हर जगह जाएंगे. चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. हमलोग इसके लिए सख्ती करेंगे. हर डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम, 1950 फोन लाइन, ग्रीवांस पोर्टल में सीनियर अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी. डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट बिलकुल सख्त होंगे. इसलिए हम रिक्वेस्ट करते है सभी से चाहे वे पॉलिटिकल पार्टी के लोग हो, नेता, सिविलियन उनसे शांति की अपील करते है.
दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग के वॉलेंटियर सहयोग करेंगे.
हाईलाइट्स
- 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर
- 55 लाख इवीएम से होंगे चुनाव
- 1.85 करोड़ पहली बार डालेंगे वोट
- 47.1 करोड़ महिला वोटर्स
- 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स
- 10.5 लाख पोलिंग बूथ
- 1.5 करोड़ पोलिंग आफिसर
- गलत सूचना फैलाने वाले सावधान
- फेक न्यूज पर रहेगी नजर
- पॉलिटिकल पार्टी को एडवाइजरी जारी
- पिछले पांच सालों में एमसीसी की वायलेशन हुई
- दलों को नोटिस जारी किया गया
- नेता और स्टार कैंपेनर को नोटिस दिया गया