रांची : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र में अबतक हुए वोटिंग का अनुमानित आंकड़ा जारी किया है. जिसके तहत दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. सिल्ली में 59.42 प्रतिशत, खिजरी 55.09 प्रतिशत, रांची शहर में 45.95 प्रतिशत, हटिया 51 प्रतिशत और कांके 52.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 5 बजे तक मतदान होना है. इस दौरान रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया. इसी क्रम में वो सर्ड हॉस्टल अवस्थित मतदान केंद्रों का जायज़ा लेने पहुंचे. यहां प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों से उन्होंने मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं से भी बातचीत की.