रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले के तमाम मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 14 हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि 20 मई 2024 दिन सोमवार को वोट करने की अपील की है. सभी चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कार्य हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन रामगढ़ के द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि किसी पार्टी के उम्मीदवार या अन्य द्वारा किसी प्रकार के प्रलोभन, रिश्वत, दबाव, लालच के बिना भयमुक्त होकर एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. एक सफल, सुदृढ़ और जिम्मेदार लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने में भागीदार बने.
लोकसभा निर्वाचन-2024 : रामगढ़ के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील, भयमुक्त होकर करें मतदान
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleचौथे चरण के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने डाले वोट, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
Next Article भाजपा के मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, 2 युवक घायल