रांची : लोकसभा चुनाव-2024 में चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. झारखंड में चार संसदीय क्षेत्रों में मतदान चल रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार 1 बजे तक झारखंड के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 43.80% वोटिंग हुई. खूंटी में 47.41 परसेंट, लोहरदगा में 43.46 परसेंट, पलामू में 41.85 और सिंहभूम में 43.81 परसेंट वोटिंग हुई है.
सुबह से ही वोटरों का उत्साह देखने लायक है. लोग घरों से निकलकर वोट करने के लिए आ रहे है. बुजुर्ग से लेकर युवा सभी का जोश उनके चेहरे पर दिख रहा है. उनके एक वोट से देश का भविष्य तय होगा. इसलिए भी लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा. हालांकि बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है. ऐसे में वोटिंग परसेंट बढ़ने की संभावना है.