नई दिल्ली : शुरुआती रुझान में एनडीए 69 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 51 सीट पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझान में एनडीए 53 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 46 सीट पर आगे चल रही है.
Counting of votes for the #LokSabhaElections2024 begins. The fate of candidates on 542 of the 543 Parliamentary seats is being decided today. Postal ballot counting to begin first.
Counting is also being done for Andhra Pradesh and Odisha Assembly elections as well as… pic.twitter.com/3tu7Opjasf
— ANI (@ANI) June 4, 2024
बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है जहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया था. बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था.
कौन-कहां आगे चल रहा है
रुझान में अमृतसर सीट से भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत संधू आगे हैं. तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट से डीएमके की कनिमोझी आगे चल रही हैं. गुना में BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं. पूर्वोत्तर में शुरुआती रुझानों के अनुसार, एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा सिक्किम में आगे चल रहे हैं. एनडीए इस वक्त 122 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 75 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 9 सीटों पर आगे हैं.