नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक बंगाल में 15 फीसदी मतदान, MP में 14 तो यूपी में 12% वोटिंग हुई है.
सुबह 9 बजे तक राज्यों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
राज्यवार सुबह नौ बजे तक-
पश्चिम बंगाल में 15.09 प्रतिशत
बिहार में 9.23 प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश में 4.95 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 12.22 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में 14.12 प्रतिशत
त्रिपुरा में 6.62 प्रतिशत
अंडमान निकोबार- 8.64 प्रतिशथ
अरुणाचल प्रदेश- 4.95 प्रतिशत
असम- 11.15 प्रतिशत
छत्तीसगढ़- 12.02 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर- 10.43 प्रतिशत
लक्षद्वीप- 5.59 प्रतिशत
महाराष्ट्र-6.98 प्रतिशत
मणिपुर- 8.43 प्रतिशत
मेघालय- 13.30 प्रतिशत
मिजोरम- 10.97 प्रतिशत
नगालैंड- 8.61 प्रतिशत
पुडुचेरी- 8.52 प्रतिशत
राजस्थान- 10.67 प्रतिशत
सिक्किम- 7.92 प्रतिशत
तमिलनाडु- 8.21 प्रतिशत
उत्तराखंड- 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
अमित शाह ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मतदान के दिन मैं पहली बार वोट करने जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने वोट से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए अवसर मुहैया कराए. साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें.’
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election Phase 1 Voting : देश की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, बंगाल के कूच बिहार में मतदान केंद्र पर पथराव