रांची: रांची लोकसभा चुनाव अभियान समिति की बैठक रांची संसदीय क्षेत्र के संयोजक राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा मौजूद थे. रांची लोकसभा चुनाव अभियान समिति के मनोनीत सभी सदस्य रांची लोकसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी यशस्वनी सहाय के पक्ष में लोकसभा के सभी 6 विधानसभा वार आमसभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो करेंगे. गौतम सागर राणा ने कहा कि प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार न समझकर उन्हें राजद प्रत्याशी समझने और सहयोग करने की जरूरत है. इसी फॉर्मूले पर सभी साथियों को चुनाव में काम करने का संकल्प लेना चाहिए.
लालू ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी
उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव ने राज्य में चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाकर मुझे बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. हम 10 दिन पलामू में चुनाव प्रचार कर आए हैं बाकी आगामी दिनों में भी राजद की ओर से राज्य के सभी गठबंधन प्रत्याशियों को सहयोग करने का काम करेंगे. राणा ने पलामू लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान छतरपुर में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष ने नेता तेजस्वी यादव को रोजगार पुरुष का उपाधि देकर सम्मानित किया.
बीजेपी के खिलाफ पूरी शक्ति लगा दें
वहीं राजेश यादव ने कहा कि जल्द ही कार्यक्रम की तिथि तय कर प्रत्याशी को सूचित कर दिया जाएगा. हटिया विधानसभा में कैलाश यादव और नंदन यादव के नेतृत्व में आमसभा और नुक्कड़ सभा की जाएगी. रांची के चुटिया में मनोज पांडेय, आबिद अली व अन्य के द्वारा जनसंपर्क किया जाएगा. इसी तरह विभिन क्षेत्रों में सभी लोगों को कार्यक्रम करने की जवाबदेही तय की जाएगी. महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि हमलोगों के नेता राजद प्रमुख लालू यादव का आदेश है कि राजद के लोग बीजेपी के खिलाफ पूरी शक्ति लगाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाए. केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम चलाने के लिए एकजुट होकर काम करे.
ये रहे मौजूद
बैठक में महासचिव कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, मनोज पांडेय, सदाकत अंसारी, मदन यादव, रामकुमार यादव, संजय टाइगर, सुधीर गोप, मोहर सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रशेखर भगत, साजिद आलम, जसीम अख्तर, चंद्रिका यादव, शौकत अंसारी, अभिषेक बिट्टू, इरफान अंसारी, मनोज अग्रवाल, सुग्रीव यादव, सुनील ठाकुर, मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी, मोहसिन अंसारी, मनोज शर्मा, बिट्टू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.