रांची: 2024 में झारखंड राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. इस बार चुनाव के दौरान पुलिस के ठोस प्रयासों और समन्वय के कारण राज्य में विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई. न ही कोई नक्सल या आपराधिक घटना घटी, जिससे चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से पूरे किए गए.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की थी और समूचे राज्य में हर तरह की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने अतिरिक्त सावधानी बरती, जिससे किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पात की घटनाओं से बचा जा सका.
पुलिस की तत्परता और समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया गया कि जनता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. इसके परिणामस्वरूप राज्य में चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिली.
चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने भी पुलिस के प्रयासों की सराहना की और राज्य के नागरिकों ने भी चुनाव के सुरक्षित वातावरण का आनंद लिया.
Also Read: झारखंड पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2024 में 788 मामले दर्ज