बोकारो: सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देशानुसार शनिवार 9 मार्च को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 76,627 मामलों का निष्पादन और लगभग 10,16,65,000 समझौता राशि वसूल किया गया. वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसिष्ठ नारायण सिंह, एसीजेएम विशाल गौरव, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ श्वेता सोनी, अधिवक्ता चेतना नंद प्रसाद, सुभाष कटरियार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालसा और झालसा के तत्वाधान पूरे भारत में किया जा रहा है. आपकी उपस्थिति यह बताती है कि आप लोक अदालत के कार्य कलाप से काफी प्रभावित है. आपके लिए लोक अदालत नई चीज नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं लोक अदालत में सुलहनीय मामलों का निष्पादन होता है. हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक, सस्ता एवं सुलभ न्याय की गारंटी देता है. लोक अदालत संविधान की परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक कदम है. हमें अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी काफी सहयोग मिला है. लोक अदालत का एक ही उद्देश्य है त्वरित निष्पादन और सौहार्दपूर्ण निष्पादन.
आगे बताया कि लोक अदालत में निष्पादित मामलों का किसी भी तरह का अपील नहीं किया जाता है. एसीजेएम विशाल गौरव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की सुलहनीय धाराओं में दोनों पक्षों का बुलाकर मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है और पूरी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन होगा. इसके लिए सभी न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी गण का काफी सहयोग रहा है. इसके लिए मैं सभी को साधु-वाद देता हूं. साथ ही जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, मुंसिफ श्वेता सोनी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. वहीं मंच संचालन कर रही प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में उपस्थित सभी लोगों को मैं बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि इसमें सभी का काफी सहयोग प्राप्त होगा.
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए 4 बेंच का गठन किया गया था. इसकी पहले बेंच पर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिंहा एव अधिवक्ता चेतन आनंद प्रसाद, दूसरे बेंच पर जिला जज द्वितीय अनिल कुमार एव अधिवक्ता मो सबीर, तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एव अधिवक्ता उमेश प्रसाद, चौथे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल एवं अधिवक्ता देवदत तिवारी मौजूद थे. मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, सुबोध कुमार, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार सहित न्यायिक कर्मी, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे. उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी और राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी न्यायायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायायिक कर्मी, पीएलवी, बैंक कर्मी, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग के पदाधिकारियों सहित उपस्थित अन्य सभी को साधुवाद दी.