रामगढ़: झालसा के निर्देशानुसार शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में आलोक कुमार दुबे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डालसा रामगढ़ की निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें वादों के निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं पक्षकरो की सुविधा के लिए सात बेंचों का गठन किया गया. जिसमें सभी क्रिमिनल सुलहनीय वाद, भू-अधिग्रहण वाद, केंटोनमेंट बोर्ड संबंधित मामला, बिजली अधिनियम वाद, क्रिमिनल रिवीजन एवं अपील मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद फोरेस्ट एवं एक्साइज केस, एनआइ एक्ट वाद, पारिवारिक आय और प्री लिटिगेशन वाद जैसे बैंक दूरभाष संबंधित वाद, कंज्यूमर फोरम वाद, अनुण्डिल कोर्ट से संबंधित वाद रेवेन्यू ट्रांसपोर्ट पोस्टल आदि का दोनों पक्षों की अपनी सहमति के आधार पर वादों का निष्पादन हुआ.
इस समारोह में आलोक कुमार दुबे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अध्यक्ष डालसा रामगढ़ की अधीक्षक में दीप प्रज्वलित समारोह का आयोजन प्रारंभ हुआ. जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि चंदन कुमार उपयुक्त रामगढ़, डॉ विमल कुमार पुलिस अधीक्षक रामगढ़, आनंद अग्रवाल अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन रामगढ़, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सरकारी अधिवक्ता लोक अभियोजक, बार के अधिवक्तागण, समझौता केंद्र के पैनल अधिवक्ता, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग की अधिकारीकरण एवं बैंक अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे.