लोहरदगाः अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी गई है. उसे स्थानीय लोग इलाज के लिए ले गए, लेकिन लोहरदगा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला को दो गोली मारी गई. पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव की है. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त वो घर में अकेली थी. लोहरदगा में महिला की हत्या को लेकर सनसनी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को पेट और सिर में गोली मारी गई है. वहीं धारदार हथियार से भी कई वार किए गए हैं. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है.
महिला की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी प्रमोद प्रसाद साहू पत्नी उज्जवला देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रमोद प्रसाद का मेरले-चरहु सीमाने में ईंट भट्ठा है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाने के अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को मुआयना किया. पुलिस को यहां से दो खोखे बरामद हुए हैं. पूरे घर के कमरे में खून बिखरा हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.