JoharLive Team
लोहरदगा । सेन्हा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में राम कुमार ठाकुर और अमर ठाकुर शामिल है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों उग्रवादी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। राम कुमार ठाकुर और अमर ठाकुर के खिलाफ सेन्हा थाना क्षेत्र में फायरिंग करने और ट्रैक्टर जलाने का आरोप है। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सोमवार को बताया कि दोनों ने पूछताछ में नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के ठहरे हुए स्थान पर 21 दिसंबर की रात गोली चला कर दहशत फैलाने और चिकनी गांव निवासी दीपेश्वर भगत से पांच लाख रुपये की लेवी मांगने और नहीं देने पर 25 दिसंबर को मैनाटोली में खड़े दीपेश्वर भगत के ट्रैक्टर को जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में दोनों ने संगठन की कई जानकारियां पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।