लोहरदगा: एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. इस घटना को पुलिस के दो जवानों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल जांच की बात कह रही है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने के बात कह रही है.
लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बनी हुई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घटना में पलिस के दो जवानों पर दुष्कर्म का आरोप लग रहा है.
हालांकि फिलहाल पुलिस मामले में दुष्कर्म की घटना होने की पुष्टि तो कर रही है, परंतु किसी जवान के घटना में शामिल होने को लेकर पुलिस जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रही है. महिला को देर रात इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस समय हुई जब महिला खेत में घास काटने के लिए गई हुई थी.
तभी शराब के नशे में धुत दो लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. महिला थाना प्रभारी नविता महतो का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. डीएसपी परमेश्वर प्रसाद से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने भी घटना की पुष्टि की है. डीएसपी का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है.