लोहरदगा: नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर जंगल में छिपाकर रखे गए विस्फोटक को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है. इस अभियान में जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ, बीडीडीएस, सैट आदि की टीम भी शामिल थी. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जाने को लेकर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया गया है. विस्फोटकों में चार बंडल कोडेक्स वायर शामिल है. यह इतना ज्यादा विस्फोटक है कि इससे काफी ज्यादा क्षति पहुंच सकती है. कोडेक्स वायर का इस्तेमाल लैंडमाइंस के लिए किया जाता है. एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, बीडीडीएसजे सीआरपीएफ 158 बटालियन और सैट के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
अभियान के दौरान सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में घाटोपहाड़ में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चार बंडल कोडेक्स वायर को बरामद किया गया. हाल के समय में कई नक्सलियों के आत्मसमर्पण, गिरफ्तारी, नक्सलियों के मारे जाने, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की कमर टूट चुकी है.