लोहरदगा: सोमवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र कुडू थाना क्षेत्र के सुंदरू गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है.
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सुंदुरु गांव निवासी इम्तियाज खान के पुत्र साहिल खान और मुमताज अंसारी के पुत्र आबिद अंसारी 11वीं की परीक्षा लिखने के लिए लोहरदगा शहरी क्षेत्र के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में आए हुए थे.
दोनों कुडू थाना क्षेत्र के गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह के विद्यार्थी थे. लोहरदगा से परीक्षा लिखने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे.
इसी दौरान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पतराटोली के समीप एक तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही साहिल और आबिद की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.