Joharlive Team

लोहरदगा।  झारखंड के लोहरदगा जिले में पिछले बारह दिनों से कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पद्मा प्रशिक्षण केंद्र से आए कॉन्स्टेबल अजय जिले के सोमवार बाजार में कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी तबियत अचानक बहुत बिगड़ गई और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृत कॉन्स्टेबल पलामू जिले के मोहम्मदगंज के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उपयुक्त आकांक्षा रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र सिंह समेत सभी वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि 23 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प के बाद लोहरदगा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद लगी कर्फ्यू में सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से पुलिस बल को लेकर तैनात किया गया है।

Share.
Exit mobile version