लोहरदगा : लोहरदगा के एसपी रामकुमार ने नक्सली गतिविधियों में लिप्त लोगों से कहा है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर कर दें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. इस दौरान गलत रास्ते पर चल पड़े लोग सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठायें और मुख्यधारा से जुड़ जायें. इसी में उनकी और उनके परिवार की भलाई है.
लोहरदगा के एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित लोहरदगा जिला में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तीन दिन से चल रहा था. इस ऑपरेशन के खत्म होने के बाद एसपी ने शनिवार को लोहरदगा जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने बताया कि दुर्दांत नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार के साथ-साथ कारतूस का जखीरा भी बरामद किया है.
तीन दिन तक चला सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन
लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना अंतर्गत कोरगो जंगल में गुरुवार को नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद
शुक्रवार और शनिवार को भी जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बल ने पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद किया.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी गोविंद बिरिजिया की निशानदेही पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने
माओवादियों के ठिकाने से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो 303, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 500 से अधिक
गोलियां बरामद की. इसके पहले 29 दिसंबर को 200 आईईडी, आईडी कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस, नक्सली कागजात,
मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया था.