Joharlive Team
लोहरदगाः जिले के कुडू थाना अंतर्गत लावागांई गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उस व्यक्ति ने अपनी बेटी की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिससे उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद व्यक्ति ने घर से बाहर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
मामला जिले के कुडू थाना अंतर्गत लावागांई गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि, लावागांई गांव निवासी विमल उरांव(42) ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी पूजा कुमारी की जमकर पिटाई की थी, जिससे पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन इलाज के लिए पीड़िता को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना के बाद विमल घर से बाहर निकल गया था। परिजनों को लगा कि विमल गुस्से में घर से बाहर गया है और कुछ देर में वह वापस आ जाएगा, लेकिन विमल घर नहीं लौटा। इसी बीच घर से आधा किलोमीटर दूर रोपण उरांव के आम के बगीचे में विमल का शव बरामद किया गया।