लोहरदगा। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. झारखंड मुख्यालय की ओर से जिले के सभी एसएसपी और एसपी को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. लोहरदगा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं के भड़काने और ठेस पहुंचाने वाले संदेश या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें. ना ही उसे शेयर करें. शांति व्यवस्था भांग ना हो इसको लेकर लोहरदगा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इसका उल्लंघन करने वाले के विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला प्रशासन का सहयोग करे
इस मामले में लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने कहा कि जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे. अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तुरंत 100 डायल या लोहरदगा पुलिस कंट्रोल रूम या फिर नजदीकी थाने को दें.