लोहरदगा: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यह सफलता लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना की पुलिस को मिली है. पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया उग्रवादी संगठन के एक हार्डकोर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर उनके कई पोशाक भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. उग्रवादियों ने सभी सामान को पेड़ के नीचे छुपा कर रखा था. जिसे बरामद कर उग्रवादियों को तगड़ी चोट दी गई है.