Joharlive Team
लोहरदगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव व रोकथाम हेतु लगातार जिला प्रशासन व प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेन्हा के द्वारा आज मुखिया व पंचायत समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक प्रखण्ड कार्यालय, सेन्हा में की गई। इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो द्वारा बैठक में मौजूद सभी लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर लोगों जागरूक होना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जो गाईडलाईन जारी की हुई है, उसका पालन अतिआवश्यक है। आप सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु प्रेरित करें। लोगों को आपस में सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दें। लोग एक दूसरे के संपक में आने से बचें। अगर किसी वजह से सार्वजनिक स्थानों में भी गये भी तो वहां न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाकर अवश्य रखें। मुंह को पर मास्क या साफ कपड़े से जरूर ढंकें। कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। स्वच्छता अपनायें व एक-दूसरे को भी स्वच्छता अपनाने को प्रेरित करें। कोई भी अनावश्यक इधर-उधर सड़कों पर घूमता ना दिखे।