लोहरदगा। जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव से गुप्त सूचना के आधार बगडू थाना पुलिस ने एक अपराधी को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान चरहू निवासी किताबूल खान उम्र करीब 24 वर्ष पिता- इंदूल खान के रूप में हुई है। इससे पहले अपराधी किताबुल खान सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र से ट्रक लूट कांड में जेल जा चुका है।
15 दिन पूर्व में ही अपराधी सिमडेगा जेल से छूटकर घर आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में टीम तैयार कर रहा था जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही बगड़ू थाना प्रभारी पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम गठन कर अपराधी के घर में छापा मारा गया जिसमे अपराधी किताबुल के घर से एक अवैध देसी कट्टा एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद कर अपराधी किताबुल खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले पर बगडू थाना में कांड संख्या-05/23, दिनांक 15.02.2023। धारा-25(1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा अपराधी पूर्व में भी ट्रक लूट कांड में सिमडेगा जेल जा चुका है और 15 दिन पूर्व ही जेल से छूटकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए टीम तैयार कर रहा जिसकी सूचना पर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।