Joharlive Team
लोहरदगा : कुडू थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी हरिअवध करमाली सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे। घटना सोमवार देर रात की है। लोहरदगा पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक को सूचना मिली थी कि कुडू से चंदवा की ओर गोवंशीय पशु लदा एक ट्रक न0 जेएच03एम-7407जा रहा है। प्रियदर्शी आलोक ने थाना प्रभारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया। आदेश के बाद कुडू पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच की तो उसमे आधा सैंकडा गो वंशीय पशु लदे थे। पुलिस ट्रक को ज़ब्त कर थाना लाया। इसी बीच ट्रक चालक ट्रक को लेकर चंदवा की ओर भागने लगा। जिसके बाद कुडू थाना प्रभारी ़सुरक्षा बल के साथ अपने सूमो में सवार होकर ट्रक को घेरने के लिए कुडू चंदवा मुख्य पथ पर पहुंचे पुलिस को पीछा करते देख ट्रक चालक ने ट्रक को तेज़ रफ़्तार में भगाना शुरू कर दिया। पीछा करते पुलिस की सूमो जैसे ही लुकैया मोड़ से पहले बोरसीदाग गांव के समीप ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ी थी कि पीछे से तूफानी रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे सूमो चार पलटनिया खाते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार थाना प्रभारी हरिअवध करमाली, एसआई शर्मा भगत, मुरारी कुमार, ड्राइवर नेमन बारला, व सिपाही को मामूली चोट आई। और सभी बाल-बाल बच गए। साथ में चल रहे पीसीआर में सवार लवकुश सिंह ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कमिर्यों को दुर्घतनाग्रस्त सूमो से बाहर निकाला और कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां सभी का इलाज किया गया। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक और उप चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पशु लदे ट्रक को कब्ज़े में लेकर थाना लाया जिसमे 28 काड़ा और 26 गाय लदे थे। ज़ब्त पशुओं को पुलिस ने ग्रामीणों को जिम्मा दिया।