लोहरदगा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दलबल के साथ रामपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.लोहरदगा पुलिस ने बताया कि एसपी आर रामकुमार को सूचना मिली कि एक घर में विस्फोटर छिपाकर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी की और दो आरोपियों के साथ विस्फोटक बरामद किया.

लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर गांव के जहीर अंसारी के पुत्र मो. शमीम के घर पर छापेमारी की गई. जहां से प्रतिबंधित विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक की वजन 150 किलो है, जो तीन प्लास्टिक बोरा में सील करके रखा गया था.एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक बरामद होते ही शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ शुरू की गई. उन्होंने कहा कि शमीम की निशानदेही पर रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मो. इमरान ने ही विस्फोटक रखा था. उन्होंने कहा कि पूछताछ में अहम सुरगा मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Share.
Exit mobile version