Joharlive Team
लोहरदगा। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक्सक्यूटीव इंजीनियर अमरेंद्र गांधी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को 17 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। अमरेंद्र गांधी एक ठेकेदार से 17 हजार रुपए घूस ले रहे थे और इसी दौरान एसीबी ने यह कारर्वाई की।
ठेकेदार आशुतोष कुमार से अमरेंद्र गांधी ने पीसीसी के टेंडर के लिए 17 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी को मिली तो टीम ने मामले की जांच की। रिश्वत मांगने की बात सही मिली। इसके बाद एसीबी ने ठेकेदार से रुपए लेते अमरेंद्र गांधी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रुपए लेते ही एसीबी की टीम ने अमरेंद्र गांधी को गिरफ्तार कर लिया। करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ के बाद एसीबी अपने साथ ले गई। एसीबी ने जरूरी कागजात भी बरामद किया है। ठेकेदार आशुतोष ने बताया कि एक्सक्यूटीव इंजीनियर ने सभी ठेकेदारों को घूस के लिए परेशान कर रखा था।