Johar live desk: जमशेदपुर में अब लोको पायलट्स के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने ट्रेन में लोको पायलट्स के लिए एसी और शौचालय की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ सोपान दत्ता ने बताया कि टाटानगर के लोको शेड में इसको लेकर काम शुरू किया गया है और इसका मॉडल भी तैयार किया गया है।
पुराने मॉडल के इंजन में शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है और इंजन में एसी भी लगाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के 1469 इंजन में से 743 में एसी की सुविधा दे दी गई है और 8 इंजन को शौचालययुक्त बनाया गया है।
टाटानगर के न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में रेल कर्मचारी युद्ध स्तर पर इस काम को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस सुविधा से लोको पायलट को अपनी ड्यूटी के दौरान आराम और सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा में सुधार होगा।
Also read: अस्पताल में इलाज कराने आये बुजुर्ग का पैर पकड़कर घसीटा, फिर…
Also read: जमशेदपुर में विकास सिंह पर अंधाधुंध फा’यरिंग, जांच में जुटी पुलिस..
Also read: झाड़ियों में छिपकर कर रहे थे कांड, तीन को पुलिस ने दबोचा
Also read: पश्चिम बंगाल के हालात पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए : हरिमोहन मिश्रा
Also read: विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा : विनोद पांडेय