नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में 17 जून को बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस हादसे में लोको पायलट अनिल कुमार समेत 15 लोगों की जान चली गई थी. वहीं इस हादसे के लिए लोको पायलट अनिल कुमार को जिम्मेदार माना जा रहा था. इसकी जांच के लिए रेलवे की टीम बनाई गई. टीम ने जांच के बाद मृतक लोको पायलट को क्लीन चिट दे दी है. वहीं उनकी पत्नी रोशनी ने राहत की सांस ली है. साथ ही कहा कि पति पर आरोप लगने से परिवार के लोग आहत थे. बता दें कि दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. सियालदह जाने के दौरान इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी. चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के मुताबिक 17 जून को हुए हादसे के लिए उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है. लोको पायलट की पत्नी रोशनी ने कहा कि पति की मौत के बाद हम संभल भी नहीं पाए थे और उन पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया गया. उन्हें हादसे और 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. आज उनकी आत्मा को शांति मिली.